क्रांतिकारियों के जीवन को अभिनय द्वारा किया गया प्रस्तुत।
क्रांतिकारियों के जीवन का अभिनय करने से आत्मबल बढ़ता है: प्राचार्य।
ईश्वर यादव
द जोहार टाइम्स
बरकट्ठा:- प्रखंड के सीबीएसई से प्लस टू तक मान्यता प्राप्त डिवाइन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों पर क्रांतिकारियों के जीवन को अभिनय द्वारा छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया। स्कूल प्रांगण में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रार्थना सभा में देश की स्वतंत्रता दिलाने वाले क्रांतिकारियों के जीवन को प्रस्तुत करने वाली झांकी के तहत झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का जीवन कक्षा पांच की छात्रा आरुषि कुमारी ने प्रस्तुत किया ।उसके द्वारा बोले गए संवाद को रानी लक्ष्मीबाई की याद कराई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य भानु प्रताप सिंह ने कहा कि देश की आजादी के उपलक्ष में प्रतिदिन प्रार्थना सभा में किसी न किसी क्रांतिकारी और वीरांगनाओं के चरित्र को प्रस्तुत किया जा रहा है ।उन्होंने कहा की इस प्रकार की प्रस्तुति से छात्र- छात्राओं के अंदर नेतृत्व की भावना का विकास होता है। आज की कड़ी में महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन को प्रस्तुत किया गया। यह प्रस्तुति छात्रों को देश प्रेम से तो जोड़ती ही है साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण के तरफ भी अपनी कदम बढ़ाती है । जिससे उनके आगे आने वाला जीवन सशक्त रूप से विकसित होकर अपनी समस्याओं से लड़ते हुए समाज के सामने एक बेहतर स्वरूप में प्रस्तुत होगा।साथ ही साथ आगे आने वाली पीढ़ी के लिए भी एक बेहतर परिवेश तैयार करना चाहिए। जहां उनका बौद्धिक व शारीरिक विकास पूरी तरह देश को समर्पित होगा ।आजादी का महत्व समझते हुए भविष्य मे सभी छात्र छात्राओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।