माकपा का दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक शुरू
धन धमकी दंगा का त्रिशूल के आधार सरकार चला रही है भाजपा : बृंदा करात
आज़ादी के 75वीं वर्षगांठ पर सेमिनार आज
झुमरीतिलैया। धन धमकी दंगा का त्रिशूल के आधार पर सरकार चला रही है भाजपा की नेतृव वाली मोदी सरकार। उक्त बातें देश की जानी मानी वामपंथी महिला नेत्री व सीपीएम पोलिट ब्यूरो सदस्य बृंदा करात ने शुक्रवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की झारखंड राज्य कमिटी बैठक में बोली। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माकपा की दो दिवसीय बैठक रानीशती धर्मशाला में शुरू हो हुआ। सुरजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक का उदघाटन करते हुए सीपीएम नेता कॉमरेड बृंदा करात ने कहा कि हेमंत सरकार सहित जहां भाजपा की सरकार नहीं है उसे गिराने के लिए त्रिशूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका उदाहरण है कि झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक का पकड़ा जाना जिसमें सीधे तौर पर बीजेपी शामिल है। जिसका सूत्रधार असम का मुख्यमंत्री है। ईडी का इस्तेमाल पूरे विपक्ष को भ्रष्ट करार देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बिहार में सता परिवर्तन को नीतीश कुमार के द्वारा सकारात्मक कदम बताया, जब बीजेपी तमाम विपक्षी पार्टियों को समाप्त करने पर तुली है, वैसे में देश के तमाम विपक्षी दलों के लिए नया संदेश है। उन्होंने झारखंड के बारे में कहा कि पार्टी रोजगार, जमीन, मंहगी बिजली, होल्डिंग टैक्स के सवाल पर पूरे राज्य में आंदोलन तेज करेगी। बैठक में पार्टी पोलिट ब्यूरो सदस्य रामचन्द्र डोम भी मोजूद थे। बैठक में पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने राज्य की राजनितिक घटना विकास पर रिपोर्ट पेश किया जिस पर राज्य भर से आए राज्य कमिटी सदस्यों ने चर्चा में हिस्सा लिया और महत्त्वपूर्ण सुझाव दिया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता जी के बक्सी, राज्य सचिवमंडल सदस्य संजय पासवान, रामचन्द्र ठाकुर, सुफल महतो, एहतेशाम अहमद, समीर दास, सुखनाथ लोहरा के अलावा कोडरमा जिला सचिव असीम सरकार, बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा, धनबाद जिला सचिव एस के घोष, पूर्वी सिंहभूम के जिला सचिव जे पी सिंह, पाकुड़ के जिला सचिव गोपीन सोरेन, लोहरदगा के जिला सचिव चारो भगत, रामगढ़ के जिला सचिव राजेन्द्र सिंह चंदेल, हजारीबाग के जिला सचिव ईश्वर महतो के अलावा सुरेश मुंडा, सुभाष मुंडा, शिवबालक पासवान, बी डी प्रसाद, माया लायक, काशीनाथ, प्रभु लाल, रामाधार, विश्वजीत देव, श्यामसुंदर महतो, संतोष चौधरी, बिरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भाग ले रहे हैं। बैठक को सफल बनाने में पार्टी जिला कमिटी सदस्य रमेश प्रजापति, महेंद्र तुरी, परमेश्वर यादव, रविन्द्र भारती, अभ्रोज्योति सरकार, अशोक रजक, सहदेव यादव आदि मुख्य भूमिका रहे हैं। आज शनिवार को बैठक के दूसरे दिन संगठनात्मक और आंदोलनात्मक फैसला लिया जाएगा और साहू धर्मशाला में 1:30 बजे से आज़ादी के 75 साल के अवसर पर “भारत की आज़ादी का गौरवशाली इतिहास और हमारे सामने चुनौतियां” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसे बृंदा करात और रामचन्द्र डोम संबोधित करेंगे।