कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी ” गौरव यात्रा ” का तीसरा दिन अडरा से की गई आरंभ
द जोहार टाइम्स
हजारीबाग : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार तथा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सादर स्मरण करते हुए आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी के ” गौरव यात्रा ” जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह जिला संयोजक सह प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा के सयुंक्त कुशल नेतृत्व में तीसरा दिन अडरा से आरंभ की गई ।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता ने बताया कि न्युनतम 75 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली आजादी के गौरव यात्रा अडरा से विभिन्न गांवों किशोरिया, सुल्ताना, हाथामेढ़ी, कटकमदाग, बानादाग, पसई, मसरातु, मौहंडर, रेवाली, कुद, खिरगांव, हरीनगर, मेन रोड, इन्द्रपुरी चौक में लाल बहादुर शास्त्री तथा सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम पहूंची ।
इसके पश्चात कटकमदाग में अडरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय राम सुल्ताना पंचायत समिति प्रतिनिधि मो. इसराफिल तथा अडरा पंचायत के उप मुखिया मो. इमरान कांग्रेस पार्टी मे शामिल हुए । सभा को संबोधित करते हुए जिला के संयोजक मानस सिन्हा ने कहा कि सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर करने वालों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम सबसे पहले आता है । उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन करके आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी दिलाने के लिए लाखों वीरों ने काफी संघर्ष किया और अपने प्रणों की आहूति दी तब हमारे देश को आजादी मिली । उन वीरों के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता । कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला के महासचिव मनोज नरायण भगत तथा कटकमदाग के प्रखंड अध्यक्ष गोवर्धन गझूं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आजादी के गौरव यात्रा कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, विजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य आरसी मेहता, अशोक देव, विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, प्रमुख विनिता देवी, संजय गुप्ता, शैलेन्द्र कुमार यादव, सुनिल अग्रवाल, मिथिलेश दुबे, डाॅ निजामुद्दीन अंसारी, कुमारी बाखला, ड़ाॅ प्रकाश कुमार प्रकाश कुमार यादव, बिनोद कुशवाहा, गोविंद राम, सरयू यादव, शारदा रंजन दुबे, सुनिल सिंह राठौर, नरसिंह प्रजापति, मो. नौशाद, धीरेन्द्र कुमार दुबे, उपेन्द्र कुशवाहा, उदय साव, संजय कुमार तिवारी, सुनिल कुमार ओझा, असगर अली, मनोज कुमार मोदी, शिव नंदन साहू, मनिषा टोप्पो, मो. जमाल, मंसुर आलम, जावेद इकबाल, अनूज कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, बाबर अंसारी, सदरूल होदा, अनवर हुसैन, रितेश तिवारी, ओलेनसिया एक्का, अर्चना तिर्की, अजय गुप्ता, नरेश गुप्ता, दिलदार अंसारी, रविन्द्र गुप्ता, बिनोद सिंह, मकसूद आलम, चन्द्र शेखर मिश्रा, अफरोज आलम, उपेन्द्र कुमार राय, लाल बिहारी सिंह विनय सिंह, मो. रब्बानी, मोहन राम, अजय प्रजापति, अभिनव यादव, रामु सिंह, साजिद हुसैन, अजय सिंह, राम कुमार पटेल, जगन्नाथ यादव, अख्तर नुरी, बिनोद गंझू, प्रभू गोप, कृष्णा राम, मो. शमीम, मो. कुदूश, मो. मुस्लिम, मो. महबूब, मो. ब्बलू ,अब्बास अंसारी, रोहन ठाकुर, कृष्णा किशोर प्रसाद, मो. यासीन, अमृतेष रंजन, सैयद अशरफ अली, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, सालिक जफर के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।
कल दिनांक : 12/08/2022 को आजादी के गौरव यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से इचाक के लिए प्रस्थान करेगी ।