Sunday, November 24, 2024

भामाशाह के बच्चियों के सहयोग से विहिप मनाया रक्षाबंधन

भामाशाह के बच्चियों के सहयोग से विहिप मनाया रक्षाबंधन

पुलिस प्रशासन और पत्रकार भाइयों के हाथों में बांधी राखी

बरही (हजारीबाग):-विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय योजना के तहत कार्य करते हुए विश्व हिंदू परिषद बरही ने सोसल वर्कर, पुलिस प्रशासन और पत्रकारों संग रक्षा बंधन का त्योहार मनाकर वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता, और नंदकिशोर कुमार ने किया जिसमें बरही संचालित भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य रजनीश पांडेय, आचार्य चंद्रमोहन मिश्र, आचार्या जूली कुमारी एवं विद्यालय की बहनों ने भरपूर सहयोग किया। इस दौरान बहनों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजी़र अख्तर, बरही थाना प्रभारी ललित कुमार व पत्रकार बंधु को राखी बांधी और एक दूसरे के रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विहिप जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हुए कार्य करती है और आज के इस अलगाववादी परिवेश को बदल कर एक परिवार के रूप में बदलने के लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से किया गया एक प्रयोग है जो समाज के हर वर्ग को एक दूसरे से जोड़ सकता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!