Friday, April 11, 2025

महाबर बाबा मंदिर में उमडी श्रद्धालुओं 

महाबर बाबा मंदिर में उमडी श्रद्धालुओं

अमन चैन के लिए विधायक ने महाबर बाबा मंदिर माथा टेका माथा 

 

 

 

बरकट्ठा :- प्रखंड के प्रसिद्ध महाबर बाबा मंदिर में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रावणी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक अमित कुमार यादव समेत हजारों श्रद्धालुओं ने महाबर बाबा मंदिर में जल अर्पित किये और मेले का आनंद लिए। महाबर युवा वाहिनी के द्वारा मौके पर शरबत का निःशुल्क वितरण किया गया और बेहतर साफ सफाई तथा बेहतर स्टैंड की व्यवस्था की गई। मेले में शामिल होने आए विधायक अमित कुमार यादव ने सड़क व्यवस्था देने की बात की साथ ही महाबर युवा वाहिनी द्वारा किए जा रहे नेक कार्यों की सराहना की। सलैया से मुखिया इंद्रदेव प्रसाद की अगुवाई में शिव बारात सह तिरंगा झंडा रैली मंदिर प्रांगण आई। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वन विभाग से आए लोंगो के साथ साथ मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, वन समिति के अध्यक्ष रामलखन पंडित, सचिव अर्जुन दास,कोषाध्यक्ष बिजय साव, अधिवक्ता राजीव भूषण, राजेंद्र पासवान, सुशील कुमार हितैषी समेत अनेकों ग्रामीणों ने पेड़ों में रक्षा बंधन का पर्व मनाया और पेड़ बचाने का संकल्प लिया। मौके पे मौजूद महावर युवा वाहिनी मेला संचालक मार्गदर्शक मंडल शंकर प्रसाद, अध्यक्ष विकास कुमार(विक्की), सचिव कृष्णा प्रसाद, कोषाध्यक्ष अजय कुमार, भाजयुमो अध्यक्ष टिंकू प्रसाद, मुन्नालाल प्रसाद, नारायण राणा, सत्यम भारती, रामेश्वर पासवान, लालमनी प्रसाद,अजय कुमार, पिंटू राणा, अभिजीत दास, रामचंद्र साव, मुन्ना कुमार, नरेश साव, राजीव कुमार, पवन दास, दीपक दास, दुग्गीलाल प्रसाद, राजू प्रसाद, पंकज पासवान, संजय कुमार, मनोज प्रसाद समेत आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!