अटल जी राष्ट्र धर्म की भावना से ओत प्रोत थे- मुकुंद साव
चौपारण(हजारीबाग)तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का आज चतुर्थ पुण्यतिथि है,संपूर्ण देशवासी उन्हे नमन कर रहे है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,नीति सिद्धांत विचार एवम व्यवहार की सर्वोच्च चोटी पर रहते हुए सदैव जमीन से जुड़े रहे बाजपेई जी कभी भी छोटे मन से राजनीति नही किए,उक्त बातें अटल बिहारी वाजपेई जी के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा कार्यालय चौपारण में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा,श्री साव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी तीन बार देश का प्रधानमंत्री बने,पहली बार 16/05/1996से01/06/1996तक रहे दूसरी बार 1998 से 1999 तक रहे तीसरी बार जब प्रधानमंत्री बने तो 19/03/1999से22/05/2004तक देश का प्रधानमंत्री रहे,इस दौरान कई उल्लेखनीय कार्य देश के लिए बाजपेई जी ने किया,10 बार लोक सभा सांसद और 02 बार राज्य सभा सांसद के रूप में उन्होंने देश की सेवा किया है,16 अगस्त 2018 को एक लंबी बीमारी के बाद उनका निधन 94वर्ष की आयु में हुआ,मौके पी एम अगेन मिशन मोदी के झारखंड प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अटल जी एक हिंदी कवि,पत्रकार,एवम एक प्रखर वक्ता थे,भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यो में से एक थे,1968 से 1973 तक भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे है,उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पांचजन्य,और वीर अर्जुन यादि राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत अनेक पत्र पत्रिकाओं का संपादन भी किया ,उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें शत शत नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने किया जबकि संचालन महामंत्री कृष्णा कुमार साव ने किया,कार्यक्रम में मण्डल मंत्री अशोक ठाकुर,कार्यालय सहायक तापेश्वर ठाकुर,युवा नेता अजीत सिंह,गोविंद ठाकुर,अर्जुन शर्मा,मीरा देवी,अनिता देवी,संदीप ठाकुर,महादेव ठाकुर,प्रमोद केशरी सहित कई लोग उपस्थित थे,