जेडीयू के शम्भू पटेल ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, करीब डेढ़ दर्जन विधायकों की नाराज होने की खबर
पांच विधायकों ने की अलग बैठक, राजद से गठबंधन पर बताए जा रहे हैं नाराज
हाल ही में बनी बिहार में महागठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक ठाक नही लग रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सपथ ग्रहण समारोह के दिन कई विधायक कार्यक्रम से दूर रह गए थे।
एक समाचार एजेंसी के द्वारा बताया गया कि जेडीयू के करीब 18 विधायकों को नाराज होने की जानकारी मिल सकती है और जल्द बिहार की राजनीति कोई दूसरी करवट ले सकती है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि करीब एक दर्जन जेडीयू विधायक राजद तो डेढ़ दर्जन भाजपा में हो सकते हैं शामिल।
इन सभी बातों को बल इसी से मिलता है कि आज पार्टी के सीनियर नेता शम्भू पटेल ने सभी पदों के साथ ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नाराज विधायकों में परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, पंकज कुमार, बरबीघा विधायक सुरेंद्र कुमार, केशरिया विधायक शालिनी मिश्रा व मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन्होंने अलग बैठक भी की है। इनके अलावे करीब दर्जन भर विधायक राजद से गठबंधन पर नाराज बताए जा रहे हैं।