विकास की डिंग हांकते नेताओं की पोल खोलती यह तस्वीरे बहुत कुछ बयाँ करती हैं
विकास की डिंग हांकते नेताओं की पोल खोलती यह तस्वीर बहुत कुछ बयाँ करती है। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र आँगौ पंचायत स्थित अंबाटोला के समीप चलन्गदाग नदी पर पूल नही रहने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को पठन-पाठन के लिए स्कूल जाने में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नदी में बाढ़ आ जाने के कारण कई बार बच्चे स्कूल जाने से भी वंचित रह जा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।मामले को लेकर अंगों पंचायत के पंचायत समिति सदस्य संगीता कुमारी के प्रतिनिधि मुनेश्वर गंझू ने प्रशासन से जल्द से जल्द नदी पर पुल बनाने की मांग की है ।उन्होंने बताया कि नदी पर पुल के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है । परंतु अब तक पुल का निर्माण नदी पर नहीं हो पाया है। पूल नहीं रहने के कारण नदी के बाढ़ मे बहकर कर लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि जल्द से जल्द नदी पर पुल का निर्माण हो सके। अब देखने वाली बात है कि कब क्षेत्र के प्रतिनिधियों की नींद खुलती है और बच्चों सहित क्षेत्र के लोगों को इस नारकीय व्यवस्था से छुटकारा मिलता है।