Friday, November 22, 2024

बिजली नहीं तो पानी नहीं पर लगातार तीसरे दिन अड़े रहे बरकट्ठा विधायक अमित यादव।

बिजली नहीं तो पानी नहीं पर लगातार तीसरे दिन अड़े रहे बरकट्ठा विधायक अमित यादव।

 

जब तक डीवीसी हमारी मांगों को नहीं मानती है, तब तक तिलैया डैम से केटीपीएस पेयजल आपूर्ति रहेगा बंद।

राहुल कुमार सिंह

 

कोडरमा। बिजली नहीं तो पानी नहीं के मुद्दे पर बरकट्ठा विधायक अमित यादव का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। इसी बीच डीवीसी प्रबंधन होश में आओ, 24 घंटे बिजली देना होगा, डीवीसी प्रबंधन हाय हाय, जैसे नारे लगते रहे। स्थानीय लोगों में डीवीसी के प्रति रोष चरम पर दिखा। बताते चलें कि 24 घंटे नियमित विधुत आपूर्ति व केटीपीएस में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव द्वारा शुरू किया गया है। अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी यानी रविवार को भी जारी रहा। इस बीच विधायक द्वारा केटीपीएस बांझेडीह की जलापूर्ति तिलैया डैम से रविवार को भी ठप रखे जाने से प्लांट से विद्युत उत्पादन बंद होने की आशंका बढ़ गई है। बिजली नहीं तो पानी नहीं के सवाल पर विधायक अपनी मांग पर अड़े हैं। दूसरी ओर डीवीसी की मुश्किलें बढ़ रही हैं केटीपीएस के सूत्र के अनुसार प्लांट के रिजर्व वायर में रविवार तक का ही पानी स्टॉक बचा है। अगर पानी सप्लाई नहीं हुआ तो प्लांट कि दोनों इकाइयों से विद्युत उत्पादन प्रभावित हो सकता है। इधर अपने प्रदर्शन के तीसरे दिन विधायक अमित यादव ने तिलैया डैम में धरना स्थल पर तंबू गाड़ दिया है और धरना पर बैठे हैं। मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक डीवीसी हमारी मांगों को नहीं मानती है, तब तक तिलैया डैम से केटीपीएस पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलनी चाहिए स्थानीय लोगों को केटीपीएस में रोजगार मिलना चाहिए। जबकि यहाँ जमीन देकर धूल खाने वाले लोगों के फाइल को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया जा रहा है। बाहरी लोगों को यहाँ काम दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि डीवीसी ने लोगों को ठगकर जमीन तो ले ली, मगर आज वही भूमि मालिक रोजगार के लिए प्लांट की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। बदले में विस्थापितों को क्षला ही गया है। उन्होंने कहा कि डीवीसी यह सुनिश्चित करें कि वह झारखंड बिजली बोर्ड को 24 घंटे नियमित बिजली देगी तथा स्थानीय लोगों को प्लांट में रोजगार देगी नहीं तो यह आंदोलन और भी उग्र और जारी रहेगा। मौके पर कोडरमा युवा नेता विशाल भदानी, तपेश्वर वर्मा, पंकज राणा, युवा नेता विक्की यादव, सुरेंद्र राम, अभय कु सिंह, देवानंद सिंह, शशि पांडेय, यमुना प्रसाद यादव, सिकंदर यादव, दीपक बर्णवाल, विजय पासवान, सुरेंद्र यादव, विनोद यादव, सुनील सिंह, चंदन बर्णवाल, उमेश मोदी, विनोद गुप्ता, राजू यादव, मंटू पंडित, छोटेलाल सिंह, अवित सिंह, पूर्व मुखिया धीरज कुमार, भोला साव, संरजु वर्मा धनेश्वर ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि कोडरमा राम लखन यादव, राजकुमार पासवान, राजकुमार पांडेय, सन्नी यादव, टेकलाल यादव, महावीर यादव, कृष्णा यादव, चंदन किशोर पांडेय, पंचायत समिति प्रतिनिधि जयनगर भुनेश्वर यादव, सुखदेव यादव, विजय मोदी, सांसद प्रतिनिधि मनोज साव, मंटू यादव, सहदेव राम, सत्रुघ्न राम, परमेश्वर यादव, रति राम, सुधाकर यादव, सुरेंद्र महतो, मदनगुंडी मुखिया रामदेव यादव, संरजु यादव, उरवां पंचायत मुखिया मनोज पासवान, कांको पंचायत मुखिया श्यामदेव यादव, केदार यादव, संतोष यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला पुलिस बल के जवान भी भारी संख्या में तैनात थे।

 

पानी नहीं मिला तो पावर प्लांट से बिजली उत्पादन हो सकता है ठप।

 

 

 

केटीपीएस के सूत्रों की माने तो कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन में पिछले 2 दिनों से जलापूर्ति ठप है, प्लांट का कार्य जैसे तैसे चलाया जा रहा है, और अब पानी का स्टॉक भी खत्म होने पर है अगर जल्दी प्लांट को पानी नहीं मिला तो जल्द ही पेयजल के साथ-साथ प्लांट संचालन में मुश्किल होगी नहीं चाहते हुए भी प्लांट स्वता बंद हो जाएगा। वहीं पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को भी दे दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!