Tuesday, December 3, 2024

एनटीपीसी द्वारा बनाया गया वराज की वजह से डूबने से बच्चे की मौत

नदी में डूबने से दस वर्षीय बच्चा की मौत

एनटीपीसी निर्मित वराज की वजह से बच्चे की मौत:-परिजन

सुजेक सिन्हा

चतरा / टंडवा गाडीलौंग गांव निवासी अरविन्द राम के पुत्र अंकुश कुमार नदी में स्नान के लिए गया था। नवनिर्मित एनटीपीसी द्वारा वराज के द्वारा नदी की पानी को स्टॉक किया गया है जिससे जल भराव अधिक होने से बच्चे समझ नहीं पाया की ज्यादा पानी होगा। जिससे स्नान के समय अंकुश दास की मौत हो गया। एनटीपीसी द्वारा वराज के किनारों में किसी प्रकार की सेप्टी का कार्य भी नहीं किया गया है। जिससे आए दिन घटना होती रहती है। अंकुश के परिजनों के घर -गाँव में मातम पसर गया है। परिजन द्वारा आज अंतिम क्रिया किया गया। कल रविवार तक अंकुश अपने ममी पापा का आँखों का सितारा था।
मालूम हो की सतबहिनी नदी में तीन बच्चें एक हीं घर के खेलते-खेलते रविवार को करीब तीन बजे नहाने के लिए नदी में गए थे। जहाँ बच्चों को गढ़े का आभाष नहीं हुआ और डूबने लगें, तभी एक चरवाहा ने बच्चों को नदी में डूबते देखा और मौके पर गाय वाली रस्सी से दो बच्चों को बचा लिया। तब तक एक बच्चा अंकुश नदी के गहरा पानी में चला गया। चरवाहा ने तुरंत सुचना गाँव वालो को दिया। सुचना पाकर, विधायक किशुन कुमार दास ,थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, मुखिया सबिदा खातुन व गाँव के ग्रमीण खड़े होकर देर रात्रि तक गोथाखोरो से अंकुश को खोज बिन करवाते रहें। अंत मे अंकुश का शव अहले सुबह तीन बजे नदी से निकाला गया। परिजनो ने आरोप लगाते हुवे कहा की एनटीपीसी के वराज द्वारा पानी को स्टॉक किया गया है। जिससे मेरे बच्चे को जान गया अगर वराज द्वारा पानी का जामाव नहीं होता तो यह घटना नहीं होता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!