मुख्यमंत्री ने आयुष कर्मियों के बीच किया नियुक्ति पत्र का वितरण
जल्द होम्योपैथी, यूनानी व आयुर्वेदिक पढ़ाई की होगी व्यवस्था- मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड आयुष प्रक्षेत्र के संविदा आधारित चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों के बीच किया नियुक्ति पत्र वितरण। कार्यक्रम में नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने 217 अभ्यर्थियों को अपना एक अंग बनाया है।
आज पहली बार आयुष चिकित्सकों के साथ बैठा हूं। इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए भी सरकार शुरुआत करेगी, जहां यूनानी, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक की पढ़ाई कराई जा सके।
इसकी व्यवस्था की जायेगी। सरकार ने आयुष चिकित्सकों को इंसेंटिव देने का भी निर्णय लिया है। आप जिस जगह काम करें, बेहतर काम करें। सैलरी के अतिरिक्त ₹15000 प्रतिमाह तक देने का निर्णय सरकार ने लिया है।
पूरे साल आप बेहतर कार्य करते हैं तो मैं और बेहतर इंसेंटिव देने की व्यवस्था करूंगा।
मुख्यमंत्री के समक्ष झारखण्ड सरकार और श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल के बीच संपन्न एम ओ यू के तहत झारखण्ड के बच्चे और वयस्क निःशुल्क हार्ट से सम्बन्धित बीमारी का इलाज राजकोट और अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साईं हार्ट हॉस्पिटल में करा सकेंगे।