Saturday, September 21, 2024

चतरा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा, तीन अपराधी को किया गिरफ्तार।

सुजेक सिन्हा

चतरा / एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी द्वारा गठित एसआईटी ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा। बहन की रेप और हत्या के वर्षों पुराने शक ने तीन भाइयों को हत्यारा बना दिया। तीनो हत्यारे को गिरफ्तार किया गया है। सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदुवा गांव से हत्यारों की गिरफ्तारी हुई है। विगत 14 अगस्त को एनएच 99 पर स्थित लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्सी जंगल से अज्ञात सिर कटा लाश बरामद हुआ था। रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद निवासी बालेश्वर रजक के रूप में मृतक की पहचान हुई थी। गिरफ्तार हत्यारों के निशानदेही पर मृतक का सिर व हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, एक बाईक व विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाइल फोन जप्त किया गया है। मामले के खुलासे को ले सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी द्वारा अनुसंधान के क्रम में अज्ञात मृतक का सत्यापन किया गया तथा लगातार छापामारी करते हुए कांड में शामिल तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15-20 वर्ष पूर्व घाटों में हुई बहन की रेप व हत्या के शक के प्रतिशोध में घटना को तीन लोगों ने चतरा में अंजाम दिया था। गिरफ्तार व्यक्ति में गौतम बैठा उम्र करीब 42 वर्ष, मनोज रजक उम्र करीब 36 वर्ष, पिंटू रजक उम्र करीब 30 वर्ष तीनों दुन्दुआ, थाना सिमरिया जिला चतरा के रहने वाले हैं। टीम में शामिल सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, लावालौंग थाना प्रभारी नंदन कुमार सिंह, भोलानाथ प्रमाणिक, रोहित साव, रामदेव शर्मा, श्रीराम एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!