Saturday, November 23, 2024

चौपारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 32 किलो डोडा के साथ दो धराये

चौपारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 32 किलो डोडा के साथ दो धराये

 

प्रशासन की सतर्कता से लगातार अपराधियों की हो रही धर-पकड़

द जोहार टाइम्स

एक बार फिर चौपारण पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिसकी जानकारी पत्रकारों को पुलिस अवर निरीक्षक जगलाल मुंडा, व थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर के द्वारा दी गयी। बताया गया कि सोमवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम दनुआ स्थित पंजाबी में लिखा हुआ पटियाला, सरौद, मोहाली, रोपड़ पंजाबी ढाबा के पीछे कुछ व्यक्ति डोडा के साथ तस्करी करने के लिए खड़े हैं। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस निरीक्षक बरही अंचल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम दनुआ स्थित पंजाबी में लिखा हुआ पटियाला, सरौद, मोहाली, रोपड़ पंजाबी ढाबा के पास पहुँचा तथा होटल के चारों तरफ घेराबंदी कर सर्च किया। सर्च के क्रम में उक्त होटल में 02 व्यक्ति 2 प्लास्टिक के बोरा में रखे डोडा के साथ खड़ा मिले जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त डोड़ा को तस्करी करने के लिए रखे हुए हैं। जिसके बाद दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर 32 किग्रा डोडा भी जप्त किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 248/22 , 23.08.2022, धारा- 414/34 भा0द0वि0 एवं 17 (c) / 18(c) एनडीपीएस एक्ट. दर्ज कर कांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों 1. चन्दन कुमार यादव उम्र करीब 21 वर्ष पिता भोला यादव सा0 सिलोदर टोला बनिवा टांड़, थाना चौपारण, जिला- हजारीबाग व 2. बलवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, पिता भाग सिंह सा0 डढेरी कोटला थाना मन्डी गोविन्द गढ जिला फतेगढ़ साहिब (पंजाब) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया एवं इस अवैध तस्करी में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!