Saturday, November 23, 2024

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा,

चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा,

बंद स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा था अवैध शराब की फैक्ट्री

चतरा : चतरा में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। एक बंद स्कूल के भवन में संचालित किया जा रहा था अवैध शराब फैक्ट्री को। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में गठित मयूरहंड थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा में अंतरराज्यीय गिरोह के तस्करों के द्वारा संचालन में सक्रिय थे। अवैध शराब बनाकर अंग्रेजी शराब का नकली स्टीकर लगाकर बिहार में खपाने की योजना थी ।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

888 बोतल इंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब, 375एमएल का 552 बोतल रॉयल स्टैग, 180एमएल का 150 व 375एमएल का 209 बोतल इंपिरियल ब्लू, 180एमएल का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मैकडॉवेल, 180एमएल का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग, 200 लीटर का 2 प्लास्टिक ड्राम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स, एक सेक्शन लगा इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, बोतल में चिपकाने के उद्देश्य से स्टॉक किया गया था। अंग्रेजी शराब के विभिन्न कंपनियों का नकली स्टीकर व अवैध शराब बोतल का नकली सीलिंग व प्राईस लिस्ट स्टिकर भी जप्त किया गया है। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने की पुष्टि। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम व एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान थे अभियान में शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!