द जोहार टीम….
जेल में पत्नी का मोबाइल नम्बर देना पड़ा महंगा, बेल कराने का झांसा दे पत्नी को ले कर हुवा फरार
चौपारण थाना के चोरदाहा पंचायत के सांझा गावं का एक अजब- गजब वाकया आया सामने। यह वाकया कोई फ़िल्म से कम भी नही है। जिसमें दो अलग-अलग मामलों के अभियुक्तों के बीच जेल में दोस्ती हुई जिसमे एक चौपारण के सांझा निवासी रामबृक्ष भुइया पिता टिंकू भुइया व दूसरा बड़कगावँ हारले पंचायत के बेला सोती निवासी धनेश्वर राम पिता चमन भुइया। दोनों के बीच कुछ दिनों में जान पहचान हुई और धनेश्वर को 2020 में ही जमानत मिल गयी जिसके बाद उसने रामबृक्ष को भी बेल दिलाने की भरोसा दिलाया किसी परिजन का नम्बर मांगा। जिसके बाद रामबृक्ष ने अपनी पत्नी जीरा देवी का नम्बर दे दिया।
नम्बर मिलने के बाद धनेश्वर की नजदीकी जीरा देवी से बढ़ गयी
जेल से निकलने के बाद धनेश्वर ने रामबृक्ष की पत्नी जीरा देवी से बात किया और उसके घर आना-जाना प्रारम्भ कर दिया। जिसके बाद यह आना-जाना लगातार होने लगा। अंत मे ओ हुवा जिसकी भान रामबृक्ष को नही थी और 7 जुलाई को उसकी जेल से बाहर निकलने की खुशी अधिक दिनों तक नही रह पाई और 25 जुलाई को उसकी पत्नी को लेकर धनेश्वर फरार हो गया।
5 बच्चों की माँ हैं जीरा, सबसे बड़े की उम्र 35 वर्ष जिसके है 3 बच्चे
रामबृक्ष भुइया के पांच बच्चे हैं जिसमे सबसे बड़े पुत्र की उम्र 35 वर्ष है और उसके भी तीन बच्चे हैं। इस तरह से नाती-पोता से भरा है परिवार।
चौपारण व बड़कगावँ थाना में दिया आवेदन, खोजबीन में जुटी है प्रशासन
25 जुलाई को पत्नी को धनेश्वर के साथ भागने या भगाए जाने के बाद पति रामबृक्ष ने चौपारण व बड़कगावँ थाना में आवेदन दे कर मदद की गुहार लगाई। जिसके बाद प्रशासन खोजबीन में जुट गई और कई बार जांच पड़ताल।