सदस्यता रद्द होने के बाद भी हेमंत ही रहेंगे CM
सरकार को कोई खतरा नही ,अफवाह से बचे- मंत्री
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सत्तापक्ष के विधायक दल की बैठक, सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि हमलोग एक साथ है सरकार बनी रहेगी। विरोधी कितना भी हाथ पैर मार ले।
खाद्यान लीज मामले में फंसे CM हेमंत सोरेन विधायिकी रद्द होने के बाद भी तीन के अंदर मुख्यमंत्री का शपथ ले सकते है। कानून में ऐसा प्रावधान है कि बिना चुनाव लड़े 6 महीने तक CM बने रह सकते है। लीज मामले विधायिकी तो रद्द हो सकती पर चुनाव लड़ने पर रोक नही लग सकता है। इसके अलावे मुख्यमंत्री के पास स्पष्ट बहुमत है साथ साथ खुद भी आश्वस्त है jMM के 30, कांग्रेस का 18 और दो अन्य दल के साथ 50 विधायक का स्पष्ट बहुमत है। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि हेमंत के पास बी सीक्रेट प्लान है जो अभी तक सीक्रेट है। हेमंत मास्टर स्ट्रोक खेलने में माहिर है इसीलिए निश्चिंत है कि सरकार बनी रहेगी।
दो दिनों तक खाली रह सकती है CM की कुर्सी
अगर सदस्यता रद्द होती है तो दो दिन तक CM की कुर्सी खाली रह सकती है। लेकिन पेंच बहुमत साबित करने में मामला फस सकता है। इसीलिए दांव पेंच का खेल खेला जा रहा है।
बंद लिफाफा विस्फोट करेगा कि होगा टाँय टाँय फीस इसी को लेकर चर्चा गर्म है।