Saturday, September 21, 2024

आठ अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त , सात गिरफ्तार

चोरदाहा चेकपोस्ट पर खनन विभाग बड़ी कार्रवाई, छापामारी कर

आठ अवैध कोयला लदे ट्रक जब्त , सात गिरफ्तार

जब्त कोयले का मुल्य लगभग 13 लाख रूपये है

 

जोहार टाइम्स

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा जिला पुलिस बल के साथ चौपारण थानान्तर्गत चोरदाहा चेकपोस्ट में कोयला लदे वाहनो की औचक जांच गत रात्रि मे किया गया। औचक निरीक्षण के क्रम में आठ अवैध कोयला लदे ट्रको को जब्त किया गया। इन वाहनों में 07 ट्रको पर लदा कोयला पुर्णत: अवैध होने के कारण चौपारण थाना में प्राथमिकी दर्ज की कारवाई की गई।
इस क्रम मे खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा सात अवैध कोयला कारोबारी/ चालक को गिरफ़्तार कर चौपारण पुलिस को सौप दिया गया। वही एक ट्रक के काग़ज़ातो की जांच कार्यालय स्तर से की जा रही है।
खान निरीक्षक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इनमे से कुछ कोयला कारोबारी द्वारा राज्य सरकार के स्वामित्व की कंपनी जेएसएमडीसी एवं कोयला मंत्रालय द्वारा लघु एवं सुक्ष्म उधोग के नाम पर सस्ते दर पर कोयला लेकर अपने प्लॉटों मे उपयोग करने के स्थान पर ऊंचे दरो मे कालाबाज़ारी करते हुए बिहार एवं उत्तर प्रदेश के मंडियों मे भेजा जा रहा था। ऐसे सभी कंपनीयो को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा कोल लिंकेज को रद्द करने हेतु जेएसएमडीसी को भी पत्राचार की कारवाई की जाएगी। उन्होनें बताया की अवैध कोयला कारोबारियों द्वारा जीएसटी के माध्यम खनन राजस्व की क्षति पहुँचाते हुए अवैध कोयला कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जिसपर गहन जांच हेतू संबंधित विभाग से भी पत्राचार किया जायेगा।
गिरफ़्तार किये गये लोगो का नाम एवं पता:-
1) प्रवीण कुमार- बेरमो, बोकारो
2) आशिष यादव- विष्णुगढ, हज़ारीबाग
3) शाहिद अहमद- पिलीभीत, उत्तर प्रदेश
4) रमेश सिंह- सिवान, बिहार
5) नशीम खान- झरिया
6) हरेराम सिंह- नालन्दा, बिहार
7) पप्पू यादव- कोडरमा

जप्त वाहनो का विवरण:-
1).JH02AN4750:- 25.090 coal
2). JH10BP-5136:-29.8 coal
3). UP27AT-1793:- 29.2 coal
4). BE29GA-4808:- 25.01 coal
5). JH10BK-7203:- 31.24 coal
6). JH02U-9671:- 24.75 coal
7). JH02AC-6894:- 24.99 coal
8) JH10AB-6485:- 25 Ton Coal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!