चौपारण चतरा रोड स्थित सरकारी शराब दुकान में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम लेने को लेकर ग्राहकों को जमकर पीटा गया। चौपारण कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि आबकारी विभाग के जिंतेंद्र सिंह सरकारी शराब दुकान में कई गुर्गे रखे हुए जो ग्राहकों से निर्धारित मूल्य से अधिक रेट की मांग करते है नही देने पर गुर्गे ग्राहकों के साथ मारपीट करते है,जब से सरकारी दुकान खुला है हर सुबह कीच कीच के साथ शुरू होता है और शाम तक मारपीट में बदल जाता है। विकास ने कहा कि ज्यादातर मारपीट रात्रि में ही होती है क्योंकि उस वक्त सनाटा रहता है।
Video Player
00:00
00:00
घटना पर पुलिस