झारखंड हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, रूपेश पांडेय हत्याकांड
रांची: झारखंड हाईकोर्ट में हजारीबाग बरही के दिवंगत रूपेश पांडेय की मां उर्मिला पांडेय द्वारा दाखिल क्रिमिनल रिट पर सुनवाई हुई. सुनवाई को दौरान हाईकोर्ट ने कहा कि रूपेश पांडेय हत्याकांड की जांच CBI करेगी. झारखंड हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस एस के द्विवेदी की अदालत ने यह आदेश दिया है. मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाया है. मृतक रूपेश की मां ने हाईकोर्ट में रिट याचिका की है. उर्मिला पांडेय ने पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर CBI जांच की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. पढ़ें –
6 फरवरी को हुई थी हत्या
बता दें कि छह फरवरी को सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान छात्र रूपेश पांडे की हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसके बाद राजनीतिक दलों के बीच खूब आरोप-प्रत्यारोप भी हुए थे. फिलहाल इस मामले की जांच झारखंड पुलिस कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रूपेश पांडेय के परिजनों को कुछ दिनों पहले मुआवजा भी दिया है.