भूमि अभिलेख अपलोड को लेकर सीओ किसानों बीच किया बैठक
बरही (हजारीबाग) : बरही प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी लाभुक किसानों को पोर्टल पर भूमि अभिलेख अपलोड करने को लेकर सीओ अरविंद देवासीश टोप्पो की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। संचालन बीएओ आजाद सिंह ने की। मौके पर आत्मा के बीटीएम चिंताहरण पाठक, एटीएम उमेश राणा, जनसेवक, सीआई सतीश कुमार, जेपीएस संवाना मांझी, राजस्व कर्मचारी में समीर कांत, उपेंद्र दास, सुरेंद्र कुमार दास, रीतलाल रंजन, त्रिलोकी रविदास, अवधेश कुमार सिंह, संजीव राजीव व किसान मित्र अध्यक्ष सुरेश प्रसाद कुशवाहा समेत 35 किसान शामिल हुए। मौके पर सीओ अरविंद देवासी टोप्पो ने कहा कि सेक्शन म्यूटेशन शिविर लगाकर किसानों को परिवारिक बटवारा को राजस्व और निबंधन के संयुक्त शिविर द्वारा किसानों का सेक्शन में टेशन निपटारा किया जाएगा। जिसके लिए कृषक मित्रों को प्रचार-प्रसार के बाद 10 दिनों के अंदर एक तिथि का घोषणा की जाएगी। वही बीटीएम चिंता हरण पाठक ने कहा कि किसान योजना अंतर्गत सभी किसान लाभुकों को भूमि अभिलेख अपलोड करने के लिए किसानों को सूची उपलब्ध कराया गया है। साथ ही किसानों को ईकेवाईसी करवाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर लालाधारी कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद विनोद कुमार, सुरेंद्र पासवान समेत कई किसान शामिल हुए।