मुख्यमंत्री ने निभाया वचन राज्य में हुआ लागू पुरानी पेंशन योजना – मयंक कुमार
झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय पुरानी पेंशन योजना की कैबिनेट की बैठक में पारित कर राज्य सरकार के एनपीएस कर्मियों को दिनांक 01.09.2022 से लाभवांवित किए जाने के उपरांत जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा श्री अनन्य मित्तल के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापन – सह – आभार पत्र को दिया गया। इस दौरान जिला दंडाधिकारी – सह – उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सभी पुरानी पेंशन योजना से अच्छादित कर्मियों को बहुत बहुत बधाई दी।
वहीं अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला संयुक्त सचिव मयंक कुमार ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का आश्वासन दिया था उसे लागू कर अपने वचन को निभाया है। वहीं संघ के उपाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने से कर्मियों को सेवानिवृति उपरांत आर्थिक संकट का सामना नही करना होगा और वे सेवानिवृति के उपरांत भी सम्मान पूर्वक अपनी जीवन व्यतीत कर सकेंगे। संघ के जिला अध्यक्ष उत्पल गोपालन तथा सचिव सुशील खलखो द्वारा सभी को मिठाई खिला कर हर्ष व्यक्त किया गया। मौके पर उपस्थित प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोज कुंटिया, कोषाध्यक्ष सदानंद रजक, कार्यालय मंत्री कृष्णा गागराई, मानसिंह हेमब्रम, अनुसचिवीय कल्याण कोष अध्यक्ष दिलीप बिरुआ, गुमदी आल्डा, रघुनाथ किस्कू, तपन साहू, अमृत महतो कुमार अभिषेक, पवन तांती, सुमन प्रधान, देवाशीष डे सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।