Tuesday, December 3, 2024

झारखण्ड में राजनीतिक हलचल तेज, अब खुल सकता है लिफाफा, राज्यपाल दिल्ली रवाना

 

विगत एक सप्ताह से जारी राजनीतिक उठापटक हो सकता है और तेज

रांची : झारखंड में राजनीतिक सियासी  हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. आज सुबह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस अचानक दिल्ली रवाना हो गये हैं. राज्यपाल के दिल्ली जाने की सूचना के बाद से ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. बता दें कि गुरुवार की शाम यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से अपनी स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी. राज्यपाल ने यूपीए नेताओं से  कहा था कि इलेक्शन कमीशन से मंतव्य आया है. दो दिनों में राजभवन स्थिति स्पष्ट कर दिया जायेगा।

इलेक्शन कमीशन के मंतव्य पर पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे

इसके बाद शाम साढ़े चार बजे हेमंत सरकार के कैबिनेट ने 5 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आहूत करने का निर्णय ले लिया. इसी बीच आज राज्यपाल का दिल्ली जाना कई तरह के संकेत दे रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्यपाल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिल सकते हैं. यह भी कहा जा रहा है कि राज्यपाल न केवल इलेक्शन कमीशन के मंतव्य पर पीएम और गृह मंत्री से चर्चा करेंगे. साथ ही साथ राज्य की ताजा राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा करें. अब राज्य की निगाहें राज्यपाल के दिल्ली दौरे पर टिकी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!