Saturday, September 21, 2024

मुमताज अंसारी पर रुपये डबल करने के नाम पर ठगी का दर्जनों महिलाओं ने लगाया आरोप….

गोल वर्क लाइफ सेवा फाउंडेशन के कर्मचारी ने गरीब महिलाओ को लगाया चुना

नौकरी का सब्जबाग दिखाकर किया ठगी, हुआ फरार
महिलाओं ने प्रशासन से लगायी न्याय की गुहार

हज़ारीबाग़: कटकमसांडी प्रखंड के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के युवतियों और महिलाओं से प्रशिक्षण के बाद रोजगार देने का सब्जबाग दिखाकर गोल वर्क लाइफ सेवा फाउंडेशन के कर्मचारी मुमताज़ अंसारी द्वारा प्रत्येक महिलाओं से 25 हज़ार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पदमा प्रखंड के लगभग 50 युवतियों व महिलाओ को तथा दोनयीकला व कुटटीपीसी के भी दर्जनों युवतियों और महिलाओं को संस्थान द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद इसी संस्थान में फील्ड आफिसर और शिक्षिका के पद पर महीने में 20 हजार रुपये वेतन देने का सपना दिखाया गया और इन बेरोजगार युवतियों से लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। ठगी करने वाला मुमताज़ अंसारी पिता शौकत मिया, मुमताज़ की पत्नी, मो. जमाल पिता शौकत मिया ग्राम अंसार नगर, थाना लोहसिंघना, जिला हज़ारीबाग़ का बताया जा रहा है। वही मो. शमशाद, ग्राम: धनखेड़ी, पोस्ट: इटखोरी, जिला चतरा, मो. काशिफ पिता हिफजुर्ररहमान, थाना लोहसिंघना, संतोष सोनी, इटखोरी चतरा भी इस ठगी में शामिल है। ठगी कि शिकार महिलाओं ने लोहसिंघना थाना पहुंच कर आरोपियों को पकड़कर पैसे वापस कराने का गुहार लगाया है। इस मामले कि भुक्तभोगी शहाणा प्रवीण ने बताया कि इस संस्थान के कर्मचारियों द्वारा कुछ महीने पहले प्रशिक्षण कराया गया तथा प्रमाण पत्र भी दिया गया। संस्थान के संचालक द्वारा विश्वास में लेने के बाद प्रशिक्षण प्राप्त किये महिलाओं को रोजगार देने की बात कही गयी। उसके बाद संस्थान के मुमताज़ अंसारी ने अन्य लोगो से रोजगार देने के नाम पर पैसा लेना शुरू कर दिया। प्रखंड से लगभग 10 लाख रुपये संस्थान के मुमताज़ अंसारी व उसके टीम द्वारा युवतियों और महिलाओं से रोजगार देने के नाम पर ठगी कर लिया गया और ठगी के बाद वह क्षेत्र से फरार हो गया। महिलाओं ने इसकी शिकायत थाना में करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

इस मामले पर लोहसिंघना थाना प्रभारी अरविन्द सिंह ने कहा कि ठगी को लेकर कुछ महिलाये शिकायत लेकर थाने आयी थी। थाने में आवेदन दी गयी है। लेकिन उनलोगो के द्वारा कोई एविडेंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका की कितना पैसा उनलोगो ने किसी को भी दिया है। कोई कागज़ कोई रिसीविंग उनलोगो के पास नहीं थी। हमलोग इस मामले की जांच कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!