हेमंत सोरेन ने किया विधान सभा बहुमत हासिल, पक्ष में 48 और विपक्ष में 0, पत्रकारो और मार्शल के बीच कहासुनी
धरना पे बैठे पत्रकार…….
झारखंड में सियासी उठा पटक का खेल अब खत्म होने को है। विधान सभा में हेमंत सोरेन सरकार ने मत विभाजन के बाद विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। विश्वास मत के पक्ष में 48 मत पड़े और विपक्ष में 0 मत प्राप्त हुए। इसके साथ ही स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।भाजपा के नीलकंठ मुंडा ने पलटवार करते हुए कहा, “झारखंड के लोगों का मानना है कि सरकार डर में है.
विपक्ष, न्यायपालिका या राज्यपाल में से किसी ने भी विश्वास मत नहीं मांगा, फिर यह डर क्यों? प्रस्ताव दिखाता है कि सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है.”हेमंत सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने ये सत्र लोकतंत्र को बचाने के लिए बुलाया है । सत्र के दौरान पत्रकारो और मार्शल के बीच कहासुनी भी हुई।