जल्द 3 रुपये सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल
लोगों को जल्द थोड़ी ही सही पर राहत मिलने की अनुमान लगाई जा रही है। जिसमे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 रुपये तक कि कटौती की जा सकती है। ऐसा इंटरनेशनल मार्किट में कच्चे तेल की दामों में गिरावट से सम्भव हो रहा है। बताते चले कि अभी क्रूड के दाम 92 डॉलर प्रति बैरल है। जून में यह लगभग 130 डॉलर प्रति बैलर था। अब सबकुछ ठीक रहा तो मोटर मालिकों को मिल सकती है विश्वकर्मा पूजा की सौगात।