Saturday, November 23, 2024

बरकट्ठा में खनन विभाग की बड़ी कार्यवाई, कई ट्रैक्टर जब्त, कई पर मामला दर्ज

 

5 ट्रैक्टर अवैध बालू एवं 01 ओवरलोड गिट्टी लोड हाईवा जब्त, चालक और मालिक पर प्राथमिकी दर्जजारी रहेगी कार्रवाई : उपायुक्त

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे,हज़ारीबाग़ के द्वारा जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक मे दिये निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी बरही पूनम कुजूर द्वारा गठित अनुमंडल स्तरीय खनन टास्कफोर्स टीम के सदस्य श्रीकांत लाला मांझी, अंचल अधिकारी, बरकट्ठा, सुनिल कुमार, खान निरीक्षक हज़ारीबाग़,थाना प्रभारी, बरकट्ठा एवम अभीनव कुमार सिन्हा, प्रदुषण विभाग द्वारा आज दिनांक 9 सितंबर को बरकट्ठा थाना के बरकनगांगो में स्थापित दो अवैध क्रशरो को सील कर संचालक उमेश राम, पिता बिरबल राम व हरिलाल चौधरी पिता सरजू महतो, दोनो ग्राम बरकनगांगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इसके अतिरिक्त जांच टीम द्वारा अवैध बालू लोड वाहनों की भी औचक छापेमारी की जिसमें 05 ट्रैक्टर एवं 01 ओवरलोड गिट्टी लोड हाईवा को पकडा गया है। ट्रैक्टर एवं हाईवा के चालको के पास खनिजो का वैध चालान नही होने के कारण सभी को खान निरीक्षक सुनिल कुमार द्वारा जब्त कर बरकट्ठा थाना के हवाले करते हुए चालक एवं मालिको पर प्राथमिकी दर्ज की कारवाई की गई।

इस क्रम मे दो चालक संताोष शर्मा एवं सुरेन्द्र शर्मा, कोडरमा को गिरफ़्तार किया गया है। खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि हाईवा को पकडने के बाद गिरिडीह जिले के क्रशर मालिक विश्वजीत मंडल के द्वारा चलान देकर जांच टीम को धोखा देने का प्रयास किया है इसलिए उन्हे भी अभियुक्त बनाया गया है।

जांच टीम द्वारा सभी अवैधकर्ताओ पर खनन अधिनियम, प्रदुषण अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता के कई धाराओ के तहत नामजद कर कुल 12 अज्ञात एवं 05 नामज़द लोगो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा है की जिला से लेकर अंचल की टीम लगातार अवैधकर्ताओ पर कार्रवाई कर रही है जो आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!