राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग के खिलाड़ियों ने जीते 7 स्वर्ण सहित 11 पदक
9 से 11 सितंबर को लोहरदगा स्थित अमृत पैलेस रेलवे साइडिंग में आयोजित तीन दिवसीय 22वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वही हजारीबाग जिले से 17 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता शिरकत किया। इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण,1 सिल्वर,3 कास्य पदक समेत कुल 11 पदक हासिल किए।
हजारीबाग के खिलाड़ी जिन्होंने पदक हासिल किया
हजारीबाग के खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक जीतने वालों में आलोक रंजन, बंटी कुमार, रितेश कुमार सिंह, राखी सिन्हा,उदित किशोर, विश्वजीत राज सिंह, बनिता पाराशर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया,वहीं अंकित कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया एवम करण कुमार, रिया गोस्वामी और सलोनी नयन शर्मा को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
उपायुक्त ने पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उपायुक्त नैंसी सहाय ने लोहरदगा में संपन्न हुए तीन दिवसीय 22वीं झारखंड राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग जिले के लिए 11 पदक लाने वाले खिलाड़ियों को उपायुक्त वेश्म में सम्मानित किया।
उन्होनें कहा की इन सभी खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर हजारीबाग जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी बेहतर प्रदर्शन जारी रखने की शुभकामनाएं दी।
ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमन्त कुमार ने बताया की इन खिलाड़ियों ने लगातार अपने प्रशिक्षण पर जोर दिया। प्रशिक्षण कैंप में भी इनका शानदार प्रदर्शन रहा है। स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने में चंदन राणा, रोशन चौहान,रोशन गुप्ता, निरंजन कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई है। खिलाड़ियों के बेहतर उपलब्धि पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी,सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार,उपाध्यक्ष अंकित कुमार समेत संघ के सभी पदाधिकारी एवं हजारीबाग जिले के खिलाड़ियों ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।