हेमंत ने लगाई सौगात की झड़ी….
आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका चयन और मानदेय नियमावली 2022 स्वीकृत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों धुँवाधार बैटिंग कर विपक्ष को धराशाही कर दिया है। सौगात की झड़ी लगाते हुए आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका चयन और मानदेय नियमावली 2022 को स्वीकृति दे दी है। इस खुशी में मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए संबधित कर्मी झूमते गाते हुए जश्न मनाया। लोगो ने कहा बढ़ा मानदेय, मिला सम्मान, सपने हो रहे है साकार क्योंकि ये है सर्वजन की सरकार।
मुख्यमंत्री ने कहा —
अब राज्य के लघु आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका को 9500 और सहायिकाओं को 4750 रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र सरकार की ओर 2100 एवं राज्य सरकार के द्वारा 7400 रुपए भुगतान की हिस्सेदारी के साथ 9500 रुपए प्रतिमाह मानदेय भुगतान किया जा सकेगा।