[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
सिंघरावां निवासी आईआरबी जवान विकास की ब्रेन हेमरेज से मौत
माता-पिता की एकलौता संतान के असमय मौत से पूरा क्षेत्र में शोक
2010 में आईआरबी में बहाल हुवे विकास सबों के बीच थे लोकप्रिय
द जोहार टीम
प्रखण्ड के सिंघरावां निवासी लाटो साव के एकलौता पुत्र 35 वर्षीय विकास कुमार गुप्ता जो आईआरबी जवान के रूप में खूंटी में कार्यरत थे। बताया जाता है कि पिछले दिनों उनकी तबियत बिगड़ गयी और उन्हें मेडिका में एडमिट किया गया। जहां सोमवार को उनकी मौत हो गयी। मौत का कारण चिकित्सकों के द्वारा ब्रेनहेमरेज बताया गया। विकास की मौत की खबर ज्यों ही लोगों को मिला क्षेत्र में सहसा मातम छा गया।
5 बहनों का इकलौता भाई विकास 2 पुत्र और एक पुत्री का थे पिता
साधारण परिवार में जन्मे विकास के कंधों पर प्रारम्भ से ही बड़ी जिम्मेवारी रही थी। माता-पिता के 6 संतानों में 5 बहनों का इकलौता पुत्र थे विकास। जिनकी दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना से पूरा परिवार टूट गया है।
नौकरी के पहले विकास निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ चलाते थे दुकान
विकास ने 2010 में आईआरबी जॉइन करने के पहले परिवार के गुजारे के लिए निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ ही फोटो स्टेट की दुकान भी चलाते थे। नौकरी के बाद परिवार को लगा कि उनकी स्थिति सुधर जाएगी पर नियति को यह मंजूर नही था।
जितिया के दिन उजड़ गया माँ की गोद और पत्नी का सिंदूर
तीन दिनों तक चलने वाला जितिया पर्व जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है जिसे माताएं अपने संतानों को को दीर्घायु के लिये करती हैं पर आज उसी जितिया पर्व के दौरान माता की गोद और पत्नी का सिंदूर उजड़ गया।
विकास की असमय मौत पर लोगों ने जताया शोक, लोगों का लगा रहा आनाजाना
विकास की मौत रांची स्थित मेडिका हॉस्पिटल में हुई जिनका शव देर शाम को पैतृक आवास सिंघरावां पहुंचा। उनकी मृत्यु पर सांसद जयंत सिन्हा, विधायक उमा शंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, मुकुंद साव, मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेन्द्र रजक, मुखिया संतोष सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव, सुनील सिंह व विवेकानंद विवेक सहित पूरे क्षेत्र के सामाजिक, राजनैतिक व शिक्षाविदों ने गहरा संवेदना व्यक्त किया।