चतरा परिसदन भवन में एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में चल रही हाई लेवल मीटिंग।
द जोहार टाइम्स
चतरा : झारखंड और बिहार में नक्सल विरोधी अभियान और होगा तेज। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चतरा में चतरा और बिहार के गया पुलिस की इंटर स्टेट हाई लेवल क्राइम मीटिंग शुरू। चतरा और गया जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी समेत सुरक्षा अधिकारी हैं बैठक में मौजूद। चतरा परिसदन भवन में एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में चल रही हाई लेवल मीटिंग। चतरा एसपी का बयान, नक्सलियों का खात्मा कर लेंगे दम।
झारखंड और बिहार पुलिस मिलकर चलाएगी संयुक्त इंटरस्टेट नक्सल विरोधी अभियान, नक्सलियों को दी खुली चेतावनी। कहा आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर कर दे सरेंडर, वरना नहीं बचा कोई विकल्प सख्ती से निबटेगी पुलिस। अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों, तस्करों और माफियाओं पर भी कसेगा नकेल।