Monday, November 25, 2024

बच्चा चोर के अफवाह ने पकड़ा जोर… जिला नियोजन पदाधिकारी एवं उनके पति की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई…

बच्चा चोर के अफवाह ने पकड़ा जोर… जिला नियोजन पदाधिकारी एवं उनके पति को ग्रामीणों ने कर दी पिटाई…

पुलिस अधीक्षक ने जारी किया कड़ा निर्देश, फिर भी नही रुक रहे लोग

हज़ारीबाग़। बड़कागांव में इन दिनों बच्चा चोर का अफवाह गरम है। इसी गरम अफवाह में ग्रामीणों का शिकार बने हजारीबाग नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास एवं उनके पति विजय कुमार दास। इन दोनों को बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के लंगातू गांव स्थित एनटीपीसी थ्रिवेणी सैनिक माइनिंग के साइड कार्यालय के समक्ष की है, जहां नियोजन पदाधिकारी द्वारा अपना वैगनार चार पहिया वाहन संख्या जेएच 01 एएन 0902 खड़ा कर चतरा जिला के नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार का आने का इंतजार किया जा रहा था कि इसी बीच कुछ ग्रामीणों द्वारा वाहन के पास पहुंचकर बच्चा चोर समझ कर दोनों पति-पत्नी को जमकर पिटाई कर दिया गया। इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी ज्योत्सना दास ने कहा कि यदि समय पर बड़कागांव प्रशासन के अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार पांडे, पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की अपने दल बल के साथ नहीं पहुंचते तो शायद हम लोगों की जान भी नहीं बचती। उन्होंने कहा कि सरकारी काम के तहत त्रिवेणी सैनिक कार्यालय 2 लोगों के कार्य हेतु पहुंचा था। कार्यालय के बाहर चतरा जिला नियोजन पदाधिकारी का इंतजार किया जा रहा था कि इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ आकर हम लोग के साथ काफी मारपीट करते हुए चार पहिया वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। वही लंगातू निवासी रतन की पत्नी सुषमा कुमारी का आरोप है कि उक्त महिला एवं पुरुष के द्वारा मेरा 1 वर्षीय बच्चा को गोदी से छीना जा रहा था।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने कहा कि भुक्तभोगी द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। लोगों की पहचान कर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी श्री तिर्की ने आगे कहा कि मेरे द्वारा बार-बार अपील किया जा रहा है कि किसी प्रकार के अफवाह से बचे और यदि ऐसी कोई बात है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। किसी भी हाल में कानून को हाथ में लेने का प्रयास नहीं किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!