घायल CRPF जवान की मौत, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चतरा में हुई मुठभेड़ में हुए थे घायल।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
सुजेक सिन्हा
चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि चतरा जिले में प्रतापपुर थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू के बॉर्डर पर स्थित
विरमाटकुम जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच 18 सितंबर को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवान चितरंजन कुमार के पैर व कमर में दो गोलियां लगी थी। वही उनकी हालत गंभीर हो गई थी। जिसके बाद एअरलिफ्ट कर रांची लाया गया था, जहां रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रांची के सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में दी जाएगी अंतिम सलामी। चतरा से 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार समेत शीर्ष अधिकारी रांची रवाना हुए।
चितरंजन कुमार बिहार के राजगीर जिले के रहने वाले थे। जवान के शहीद होने की खबर से बटालियन मुख्यालय समेत पुलिस महकमे में शोक की लहर है। रांची से ही शहीद के शव को उनके पैतृक गांव राजगीर भेजा जाएगा।