Saturday, September 21, 2024

चौपारण में एसीबी की बड़ी कार्यवाई, 5 हजार लेते पंचायत सेवक धराया

johartimes

चौपारण में एसीबी की बड़ी कार्यवाई, 5 हजार लेते पंचायत सेवक धराया

प्रखण्ड के ब्रह्मौरिया पंचायत के पंचायत सेवक अशोक कुमार दास को मिली शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने धर दबोचा। उस पर पीएम आवास के नाम पर 10 हजार लेने के आरोप…

पढ़ें पूरी खबर…

पीएम आवास की राशि निर्गत हेतु मांगा 10 हजार, 5 हजार लेते एसीबी ने दबोचा

अशोक कुमार के पास ब्रह्मौरिया के अलावा दादपुर व रामपुर का भी प्रभार है

‍ब्रह्मौरिया पंचायत के ग्राम हथिया निवासी गणेश यादव उम्र 38 वर्ष पिता रामेश्वर यादव ग्राम के द्वारा आवेदन दिया गया था कि उन्हें वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास निर्माण स्वीकृति मिली हुई है। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच150945759 तथा स्वीकृति संख्या जेएच16014/4/1362 है। उक्त योजना का पूरा प्राक्कलित राशि 1 लाख 30 हजार रुपये है, जिसमें से आवेदक को प्रथम किश्त के रूप में 40 हजार रुपये दिनांक 03 सितंबर 2021 को मिला चुका था। द्वितीय किस्त की निकासी हेतु आवेदक करीब 3 माह से पंचायत सेवक अशोक कुमार दास से आग्रह किया जा रहा था। लेकिन द्वितीय किस्त की 85 हजार रुपये की राशि निर्गत नही किया जा रहा था। बल्कि इसके बदले पंचायत सेवक के द्वारा 10 हजार की मांग बतौर रिश्वत मांगी गई। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के पदनाम से आवेदन दिया गया था। हजारीबाग थाना कांड संख्या 07/2022, दिनांक 21/09/2022,पंजीकृत किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दंडाधिकारी एवं दो सरकारी गवाह के उपस्थिति में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग ट्रैप टीम के द्वारा गुरुवार 22 सितंबर को प्राथमिकी अभियुक्त अशोक कुमार, पिता श्री गंगाराम, ग्राम- पोस्ट-देवकली, थाना-इचाक, जिला-हजारीबाग सम्प्रति पंचायत सेवक, ब्रह्ममोरिया, प्रखंड-चौपारण, जिला- हजारीबाग को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। अशोक कुमार दास ब्रह्मौरिया सहित रामपुर व दादपुर के भी पंचायत सेवक थे। देखने वाली बात है कि शुरुआत तो हुई है आप इसका कितना लाभ आम जनता को मिल पाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!