व्यवसायी को अगवा करने की योजना बनाते हथियार के साथ पांच युवक धराए, छानबीन जारी
राजदेव गुप्ता
द जोहार टाइम्स
बरही (हजारीबाग) : बरही थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर हथियार से लैस पांच युवकों को धर दबोचा। बताया जाता है कि पुलिस गिरफ्त में आए युवक लोग बरही के किसी पोकलेन मशीन के व्यवसायी का अपहरण का योजना बनाते पकड़े गए हैं। युवकों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस सहित छह मोबाइल भी बरामद किया है। रविवार संध्या समय पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार ने प्रेस वार्ता दौरान मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी प्रखण्ड परिसर स्थित अब्दुल कलाम पार्क में किसी का अपरहरण कर हत्या करने की योजना बना रहे है, जिसके बाद उन्होंने एक टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया। पार्क में पुलिस पहुंची तब तक वे लोग वहां भाग गए। जिसके बाद चार युवक धनबाद रोड स्थित मिडिल स्कूल के समीप खड़े दिखे। पुलिस की गाड़ी को देखकर सभी लोग भागने लगे, उन्हें पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा गया। अपराधियों के पास से हथियार बरामद हुआ। उनके बयान के आधार पर पुलिस ने चौपारण में भी छापेमारी किया। वहां भी एक अपराधी को पकड़ा, जिसके पास से भी हथियार बरामद हुआ। उक्त घटना पर कार्यवाही करते हुए बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी गिरफ्तार अपराधी पिन्टु यादव हरला निवासी, नंदलाल साव बाराटांड़ निवासी, सैफी खां कोनरा निवासी, अरशद हुसैन चौपारण निवासी, करण कुमार धनबाद रोड निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है। वही तीन अन्य अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। कार्रवाई में दो मोटरसाइकिल व एक चार चक्का वाहन भी जब्त किया गया है। छापेमारी में एसआई दिनेश कुमार, आदित्य कुमार, ओमप्रकाश, एएसआई दयानन्द सरस्वती सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।