Saturday, September 21, 2024

त्योहार के समय में वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से सफाई मित्र का हड़ताल जारी, शहर में लगा कूड़े का अंबार।

त्योहार के समय में वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से सफाई मित्र का हड़ताल जारी, शहर में लगा कूड़े का अंबार।

 

भक्तों की श्रद्धा भावना हो रही है प्रभावित।

झुमरीतिलैया। त्योहार का महीना शुरू होने के साथ आज से नवरात्रि का त्योहार सुरु हो चुकी है। और पूरा देश आज माँ शैलपुत्री का पूजा-अर्चना करने में लगे हैं श्रद्धालु भक्त- भक्ति में लीन है। त्योहार के दिनों में लोग अपने घर, प्रतिष्ठान की साफ-सफाई करने एवं उन्हें सजाने में लगे होते हैं। वहीं पुरे शहर को साफ- सफाई कराने में नगर निगम की भूमिका काफी अहम होती है। बतादें की शहर के मुख्य मार्ग झंडा चौक, स्टेशन रोड, डॉक्टर गली, जैन गली, राजगढ़िया रोड, सीएच स्कूल रोड जैसे अन्य गालियां कचड़ामय हो गया है। ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में सफाई कार्य करने वाले झुमरीतिलैया नगर परिषद के सफाई मित्र एवं अन्य कर्मी विभिन्न मांगों को ले कर पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। साथ ही सफाई कार्य करने वाली एजेंसी कोडरमा एमएस डबल्यू प्राइवेट लिमिटेड के भी सफाई मित्र त्योहार के समय में वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से शनिवार से हड़ताल पर हैं। वहीं शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी धूम-धाम से चल रही है तो सफाई कार्य ठप होने की वजह से झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र के 28 वार्डों के घरों समेत बाजार में भी कूड़े का अम्बार लग चुका है। बतादें की नगर परिषद के इस ढीले रवैये की वजह से माँ दुर्गा पूजा के लग रहे पंडाल के द्वार पर भी सफाई नहीं हो पा रही है। पंडाल के इर्द गिर्द गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। नगर परिषद कार्यालय के चारो तरफ कूड़े का अंबार लगा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!