Sunday, November 24, 2024

रफ्तार की कहर ,ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर ,तीन की मौत….

रफ्तार की कहर ,ट्रक और हाइवा में जोरदार टक्कर ,तीन की मौत……

 

 

चतरा: बीती देर रात्रि बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरियातू पूल के समीप हाइवा और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में दोनों वाहनों के चालक व उप चालक की मौत हो गई है। देर शाम घटना स्थल पर बालूमाथ थाना प्रभारी ने पहुंच ट्रक व हाइवा में फसें दो मृतकों को बाहर निकालने में सफल रहे। वहीं तीनो शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज परिजनों को सौप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक सिमरिया थाना क्षेत्र के पुंडरा गाँव निवासी महेंद्र महतो का पुत्र प्रेम महतो और राजेंद्र महतो के पुत्र दीपक महतो तथा लिपदा गाँव निवासी चरकु मियाँ के पुत्र समसुद्दीन अंसारी का नाम शामिल है। जानकारी के अनुशार मृतक उप चालक समसुद्दीन अंसारी सुबह कोयला वाहन में जाने के लिए हाइवा वाहन मालिक द्वारा भेजा गया था। शाम कोयला वाहन नम्बर 0D09P -3605 हाइवा कोयला लोड कर चंदवा के लिए निकला था। इसी बीच बरियातू पुल के पास पहुंचते हीं विपरीत दिशा से आ रही नबंर JH02AX-20776 के चालक प्रेम महतो, उप चालक दीपक महतो के ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी । जिससे दोनों वाहनों के चालक व उप चालकों की मौत हो घटना स्थल पर हीं हो गयी। इधर मौत की खबर सुनते हीं दोनों गाँव के परिजनों में अफरा तफरी मच गयी। जबकि पोस्टमार्टम से लौटे देर शाम तीनों शवों को गाँव पहुंचते हीं गांव व परिजनों में मातम छा गया। और गाँव गमगीन हो गया है। हालांकि इस तरह सड़क दुर्घटना में एक हीं थाना क्षेत्र के तीन मौत से चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि कोयला वाहनों के चपेट में या तो ग्रामीण या खुद चालकों की सैकड़ो जाने जा चुकी है। परंतु सीसीएल प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक कोई विकास नहीं हो पाई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। और लोग सीसीएल पर सवाल खड़े कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!