चौपारण में गैस टैंकर का रेस्क्यू शुरू, सुबह तक आवागमन शुरू होने की उम्मीद….
झारखंड- बिहार सीमा पर स्तिथ जीटी रोड दनुआ घाटी में गैस टैंकर दुर्घटना ग्रस्त होने जाने कारण गैस टैंकर में रिसाव हो रहा है। इसी को लेकर तीन जिला के सिमा को शील कर दिया गया है और आसपास के सभी होटल ,दुकान को बंद कर दिया गया है। दुर्गापुर से रेस्क्यू टीम अपने साथ खाली टैंक लेकर घटना स्थल पर पहुँच चुकी है। जल्द ही रिसाव गैस को खाली टैंक में भर कर दूसरे जगह ले जाया जाएगा। उसके बाद रोड पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि सोसल मीडिया के माध्यम से सभी को सूचित कर दिया जायेगा।
फिलहाल जहां है वही रुके या जो रुट बताया गया है उससे जा सकते है।