Saturday, September 21, 2024

खतरा टला, जीटी रोड पर आवागमन शुरू, 20 घंटा रहा रोड बाधित…..

खतरा टला, जीटी रोड पर आवागमन शुरू, 20 घंटा रहा रोड बाधित…..

 

झारखंड बिहार सीमा पर स्तिथ चौपारण थानां के दनुआ घाटी में 1 अक्टूबर की सुबह गैस टैंकर पलट गया जिससे गैस का रिसाव होने लगा। चालक किसी तरह जान बचाने में सफल रहा है। लोगो द्वारा स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई। थानां प्रभारी शम्भू नाथ ईश्वर ने तुरंत घटनास्थल पहुंचकर तीन किलो मीटर एरिया को शील कर आवागमन रोक दिया और आसपास के गांव को खाली कराते हुए होटल, दुकान बंद करवा दिया गया। तत्काल क्षेत्र को सुरक्षित कर दिया गया। कोलकत्ता के वर्दमान से आये रेस्क्यू टीम की अथक प्रयास से रात भर मेहनत कर गैस को दूसरे टैंकर में लोड कर सुबह 5. 45 बजे क्षेत्र को सुरक्षित किया। करीब 20 घंटा बाद जीटी रोड पर आवागमन शुरू कर दिया गया। जानकारी हो कि गत वर्ष इसी घाटी में गैस टैंकर पलट जाने से तीन लोग जिंदा दफन हो गए थे और करीब तीन किलो मीटर एरिया तक पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। उस घटना से आज भी लोग सहमें हुए है। बड़ी घटना को सफलता पूर्वक रेस्क्यू के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!