Saturday, September 21, 2024

चतरा के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में 16 पेटी में 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार…

चतरा के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में 16 पेटी में 384 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार।

 

 

सुजेक सिन्हा

जोहार टाइम्स

 

चतरा / अवैध शराब के विरुद्ध वशिष्ठ नगर थाना पुलिस को लगातार मिल रही सफलता। अवैध अंग्रेजी शराब को अंतरराज्यीय तस्करों ने बिहार में खपाने की की थी साजिश, जिसे चतरा पुलिस ने नकाम कर दिया। अवैध शराब में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया। 7अक्टूबर को चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को प्राप्त सूचना के आधार पर एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर- BRO1AP-7751 को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। राकेश रंजन को लगातार सूचना मिल रही थी कि बिहार नगर निकाय चुनाव हेतु सीमावर्ती शराब प्रतिबंधित राज्य बिहार में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सप्ताह के अंदर चौथी बार NH-22 मुख्य मार्ग से अवैध शराब सहीत एक व्यक्ति पकड़ा गया है। बोलेरो गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर वशिष्ठनगर थाना कांड सं0- 75/22 दिनांक 07/10/2022 धारा-414/272/273/34 भा0द0वि0 एवं 47 (A) उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। बोलेरो की तलाशी लेने पर (1) Mcdowells Luxary Premium Whisky अंग्रेजी शराब का 12 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, प्रत्येक बोतल 375 ML (2) Royal challenge Whisky अंग्रेजी शराब 4 कार्टुन प्रत्येक कार्टुन में 2 बोतल प्रत्येक बोतल 375 ML व गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक विवो कंपनी का स्मार्टफोन को बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति सोनू राज उर्फ सोनू कुमार उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व0 फेकु पासवान, अमहारा, पो0 अमहारा, थाना बिहटा, जिला पटना, बिहार व फरार व्यक्ति आफताब अंसारी उम्र 34 वर्ष, पे0 मुमताज अंसारी, दुल्हिन बाजार, थाना पाली, जिला पटना के रहने वाले हैं। छापामारी दल में थाना प्रभारी गुलाम सरवर, स०अ०नि० ब्रहमा सिंह,

सैट 149 एवं सहायक पुलिस शामिल थें। चतरा मुख्यालय डीएसपी केदारनाथ राम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!