न्यू राजेंद्र क्लिनिक में प्रसव कराने आयी 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान हुई मौत।
अन्य इलाजरत महिलाओं को छोड़ कर भागे क्लिनिक सभी स्टाफ व संचालक।
झुमरीतिलैया। तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप संचालित न्यू राजेंद्र क्लीनिक में एक बार फिर से क्लीनिक संचालक एवं क्लीनिक के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्लीनिक में प्रसव के लिए आई एक 25 वर्षीय महिला का प्रसव के उपरांत मौत हो गया है। घटना को लेकर बरही थाना क्षेत्र के चंदा बिगहा निवासी मृतका कौशल्या देवी के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को महिला को प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव के लिए राजेंद्र क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां भर्ती करने के 5 मिनट के बाद ही क्लीनिक में महिला का बड़ा ऑपरेशन करके प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद से महिला लगातार पेट दर्द और पेट फूलने की शिकायत कर रही थी। लेकिन क्लीनिक के कर्मियों ने इसे गैस बताते हुए कुछ दवाइयां दी और लगातार तीन दिनों तक महिला की इस परेशानी को दूर करने के लिए क्लीनिक के कर्मी दवाई और इंजेक्शन महिला को देते रहे। इसी दौरान रविवार की दोपहर करीब 2 बजे क्लीनिक के कर्मी ने महिला को एक साथ 3 इंजेक्शन दिए। इसके बाद महिला की कुछ देर के बाद मौत हो गई। महिला को पहले से एक ढाई वर्ष का लड़का है। महिला का पति रमेश यादव मजदूरी का काम करते हैं। महिला की मौत होने के बाद क्लीनिक का संचालक, डॉक्टर एवं सभी कर्मी मौके से फरार हो गए। इसके बाद क्लीनिक में भर्ती अन्य महिला मरीज इलाज के लिए तड़पते रहे लेकिन देर शाम तक कोई भी कर्मी क्लीनिक नहीं पहुंचा। जिसके बाद क्लीनिक में भर्ती अन्य मरीज के परिजन अपने लोगों को बेहतर इलाज के लिए शहर के दूसरे क्लीनिक ले गए। क्लीनिक में इलाजरत मरीजों ने बताया कि अपने गांव की एएनएम कि सलाह पर इलाज के लिए यहां पहुंचे थे। लेकिन यहां की स्थिति को देखने के बाद उन्हें भी अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है। घटना की सूचना के बाद तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर पुलिस अवर निरीक्षक आनंद मोहन एवं आनंद शाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के द्वारा भी क्लीनिक के संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन प्रबंधन की तरफ से कोई भी सामने नहीं आया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई बार इस राजेंद्र क्लीनिक में इलाज के दौरान मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया है। इसके बावजूद भी कोडरमा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग राजेंद्र क्लीनिक पर बड़ी कार्रवाई करने से हमेशा बचते नजर आ रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला का शव क्लीनिक के भीतर पड़ा हुआ है और मृतका के परिजन क्लीनिक प्रबंधन के आने का इंतजार कर रहे हैं।
File photo