Saturday, November 23, 2024

चौपारण के सिलोदर नाला में बहा युवक की 60 किमी दूर बोधगया से मिला शव…

चौपारण के सिलोदर नाला में बहा युवक की 60 किमी दूर बोधगया से मिला शव…

 

सोमवार की रात में लूना सहित बह गया था युवक, नाला कभी-कभी ले लेता है विकराल रूप

File photo

बताया जाता है कि चौपारण प्रखण्ड के सिलोदर के गोही नदी का टोह लेना मुश्किल, जब उफान पर होती है तो नाला विशाल नदी बन जाती है। उसके चपेट में जो कुछ भी आया वह बह जाता है या नष्ट हो जाता है। 15 से 20 मिनट तक अपना विकराल रूप दिखाती है गोही नदी। उसके बाद एकदम शांत हो जाती है। इस नदी की खासियत यह हैं कि चकमा देने में माहिर हैं कमर भर पानी में भी इतना तेज बहाव होता है कि अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है और जो इस गुमान में होता है कि इतना सा बहाव में क्या होगा उसका अता पता नही चलता। सोमवार को लूना सहित बहे युवक की खोज में रात से ही प्रशासन व क्षेत्र के लोग लगे हुवे थे। पूरी कार्यवाही का जिम्मा स्वयं थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर ने अपने कंधों पर ले रखा था। बहुत खोजबीन के बाद मंगलवार को लगभग 1 बजे युवक का शव बोधगया से बरामद किया गया। बताया जाता है कि घटनास्थल से जहां शव मिला उसकी दूरी करीब 60 किमी है।

दो शव मिलने के बाद बढ़ा कन्फ्यूजन

बोध गया में मिला दो शव के बाद कन्फ्यूजन बढ़ गया है क्योंकि शव का चेहरा खराब हो गया है और शरीर से कपड़ा भी हट गया है। जिससे पहचान करने में दिक्कत हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!