दमकल व स्थानीय युवाओं की तत्परता से खाक होने से बचा ट्रक
राजदेव गुप्ता
बरही (हजारीबाग) : बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना स्थित राजू लाइन होटल के पास जीटी रोड़ किनारे खड़ी एक मालवाहक ट्रक (संख्या – पीबी 10 एफएफ -5184) में सोमवार की दोपहर समय अचानक आग लग गई। ट्रक में लगी आग को देख आसपास में अफरा तफरी मच गई। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने पास में ही रसोइयाधमना में ही स्थित अग्निशामक कार्यालय बरही के दमकल कर्मियों एवं बरही पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल कर्मी टीम के साथ पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। दमकल कर्मियों ने आसपास के युवाओं के सहयोग से काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों एवं स्थानीय युवाओं की तत्परता से ट्रक खाक होने से बच गया। हालांकि इस अगलगी में लाखों रुपया का रेडीमेड कपड़ा व गर्म कपड़ा जलकर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि उक्त ट्रक मैं जो आग लगी उस वक्त ट्रक का चालक और खलासी राजू लाइन होटल में भोजन कर विश्राम कर रहे थे। तभी राहगीरों ने बताया कि ट्रक में आग लगी हुई है। ट्रक में आग कैसे लगी यह कहना मुश्किल है। उक्त ट्रक के ऊपर में रेडीमेट कपड़े व स्वेटर लदे थे और उसके निचे में केमिल से भरे बड़े बड़े ट्राम लदे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद ट्रक में लदे केमिकल के कारण आग लगी है। मौके पर पुलिस पहुंच गई है और माल का सुरक्षा देते हुए छानबीन में जुट गई है।