Sunday, November 24, 2024

व्यापारियों का निवेदन त्योहार में ए कॉमर्स कंपनियों की जगह अपने नजदीकी दुकान से करे खरीदारी

व्यापारियों का निवेदन त्योहार में ए कॉमर्स कंपनियों की जगह अपने नजदीकी दुकान से करे खरीदारी

विशाल सिंह, कोडरमा

कोडरमा। त्योहार का महीनों में लोगों को कई प्रकार के सामानों को आवश्यकता होती है जिसको पूरा करने के लिए लोग खरीदारी करते हैं। पर आज कल लोग अपने नजदीकी दुकानों के जगह ई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं जिससे बाजार में व्यापार कर रहे व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या की जानकारी देते हुए झुमरी तिलैया शहर के एक प्रतिष्ठान सिक्योरिटी एंड कंप्यूटर्स के संचालक पियूष कुमार पारस ने बताया की कोरोना के समय जब देश में लॉकडोन हुआ था जिसके बाद कुछ चीजों पर छूट दी गई तो उस समय से लोग अपनी आवश्यकता के सामानों को ऑनलाइन खरीदारी करना सुरु कर दिया था। कोरोना की वजह से बाजार में दुकानें बंद रहीं जिस वजह से लोगों का ध्यान ऑनलाइन खरीदारी की ओर ज्यादा आकर्षित हुआ और लोग ई कॉमर्स कंपनियों से ज्यादा लगाव रखने लगें और लोगों में ऑनलाइन खरीदारी का आदत बन गया। जिसके वजह से बाजार में व्यापार कर रहे व्यापारियों का धंधा चौपट होता चला गया। कोरोना की लहर तो देश में खत्म हो गई पर ऑनलाइन खरीदारी का लहर लोगों में से कम नहीं हुआ। जहां एक समय त्योहारों में व्यापारियों को सांस लेने का भी फुरसत नहीं होता था वहीं आज का दृश्य ठीक विपरीत है। आज व्यापारी अपना लगा हुआ पूंजी निकालने का मोहताज होते जा रहे हैं। पीयूष कुमार पारस ने यह भी बताया की जब लोगों को आपातकाल में कोई वस्तु चाहिए होती है तो ई पोर्टल कंपनी लोगों की सहायता नहीं करती बल्कि लोग अपने नजदीकी दुकान में हीं जाते हैं और लोग दुकानदारों से सहायता की मांग करते हैं, ई पोर्टल कंपनियों से खरीदारी करने पर प्रोडक्ट में किसी प्रकार का समस्या आने पर सर्विस के लिए लोगों को प्रोडक्ट की कंपनी के सर्विस सेंटर की फेरे स्वयं करना पड़ता है पर वहीं बाजार से खरीदी करने पर प्रोडक्ट में समस्या आने पर दुकानदार स्वयं आपके घर आ कर सर्विस देते हैं या उस प्रोडक्ट को स्वयं हीं सर्विस के लिए भेजवाते हैं। ऑनलाइन खरीदी करने पर कई बार लोगो के साथ फर्जीवाड़ा भी होने की खबरें काफी चर्चित होते रहते हैं। खरीदी की गई समान के जगह ईट, पत्थर, साबुन पाया गया है पर वहीं बाजार से खरीदी करने पर आप समान को खोल कर देख कर खरीदी कर सकते हैं। वहीं ई कॉमर्स कंपनियों द्वारा चीजों का दाम एम आर पी से कहीं ज्यादा दिखा कर एम आर पी में बेचते हैं। पीयूष कुमार पारस ने लोगों से अपील करते हुए कहा की इस त्योहार में ऑनपाइन खरीदी करने के जगह वोकल फॉर लोकल का मुहिम को तेज करते हुए अपने नजदीकी दुकानों से खरीदी करें। एवं आम व्यापारियों को सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!