Saturday, November 23, 2024

आखिर क्यों? : भीड़ गए सरयू राय और रघुवार दास समर्थक, जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां, कई घायल…

आखिर क्यों? : भीड़ गए सरयू राय और रघुवार दास समर्थक, जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां, कई घायल

 

 

उधोग नगरी जमशेदपुर के सिदगोड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय के समर्थक वर्चस्व की लड़ाई में एक दूसरे के खिलाफ भीड़ गए। दोनो गुटों में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के टाउन हॉल परिसर में कल देर शाम रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के समर्थकों पहुंच गए और एक दूसरे पर लाठी-डंडे, कुर्सियों और टेंट के पाइप से वार करने लगे। इसमें भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव समेत एक दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद दोनों गुटों के लोग सिदगोड़ा थाना पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हिंसक झड़प के बाद प्रशासन ने सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और कार्यक्रम स्थगित करने की घोषणा कर दी। मिली जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में 2002 से रघुवर समर्थकों (भाजपा) का दबदबा रहा है। लेकिन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बनने के बाद सूर्य मंदिर कमेटी दो गुटों में तब्दील हो गई। 

2019 के विस चुनाव में सरयू राय ने रघुवर दास को हराने के बाद मंदिर परिसर में दबदबा कायम कर लिया। दोनो पक्षो में तनाव को देखते हुए। प्रशासन ने अधिकांश परिसंपत्तियों को अपने अधीन ले लिया। कुछ माह पूर्व वहां संचालन समिति बनाई गई हैं। जिसका संरक्षक सरयू राय को बनाये गया हैं। विधायक सरयू राय फिलहाल झारखंड से बाहर है, शनिवार तक लौटने की खबर है। मारपीट के कुछ देर बाद दोनों पक्ष सिदगोड़ा थाना पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर प्रशासन की तरफ से सिटी एसपी के. विजय शंकर और एसडीओ पीयूष सिन्हा ने दोनों गुटों के लोगो से बारी-बारी से बात सुनी। इसके बाद पुलिस प्रशासन टाउन हॉल परिसर पहुंचे और घटना की मुआयना करने के बाद कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश देते हुए सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर के मेन गेट में ताला जड़वा दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!