केरेडारी युवती के अपहरण मामलें में सनातनियों का भूख हड़ताल का पांचवा दिन
झामुमों, जेडीयू, भाजपा, लोजपा सहित कई संगठनों के लोगों ने की संयुक्त प्रेस वार्ता
सदर विधायक व शिक्षाविद सहित कई धर्मप्रेमियों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत हो कार्यवाई- केपी शर्मा
सरकार सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर त्वरित न्यायालय में जांच कराए– मनीष जायसवाल
कौन कहता है सनातनियों कि एकजुटता में ताकत नहीं है 10 नवम्बर 22 से 14 नवम्बर 2022 पाँच दिनों का भूख हड़ताल खाली नहीं गया औऱ हमारे सनातन सामाज की बेटी को हज़ारीबाग जिला प्रशासन अपने संरक्षण मे ले लिया।
इसके लिए समस्त सनातन परिवार आभार व्यक्त करता है जिला प्रशासन एवं समस्त सनातनीयों की एकजुटता का लेकिन अभी भी सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग करते हुए समस्त सनातन परिवार चाहेगी की सभी आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई कर कठोर से कठोर सजा अधर्मीयो को मिले। ताकी भविष्य मे इस तरह की घटना की पूर्णावृति ना हो। विदित हो इसी वर्ष जून माह मे इस युवती का अपहरण उसी अपराधी के द्वारा किया गया था जो की केरेडारी काण्ड संख्या 73/2022 आज तक लंबित है।
हम सनातन परिवार का पूर्ण संदेह है की इस तरह की लव जिहाद जैसे जघन्य अपराध मे पीएफआई के एजेंट शामिल है। अतः इसकी जांच झारखण्ड सरकार एसआईटी टीम गठित कर के करे। समस्त सनातन परिवार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करती है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया जाए जो लव जिहाद जैसे जघन्य अपराध की रोक थाम के लिए कठोर कदम उठाए। आज हज़ारीबाग़ झील परिसर में कई संगठनों के नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेंस कर घटना की जानकारी दी इस दौरान सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनपर त्वरित न्यायालय में मामला चलाये। वहीं शिक्षाविद केपी शर्मा ने कहा कि आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें फांसी देनी चाहिये। इस दौरान शिव लाल महतो, दिलप वर्मा (झामुमों), बटेश्वर प्रसाद मेहता, मुकेश कुमार (लोजपा राष्ट्रीय महासचिप), अर्जुन सिंह (कार्यकारी अध्यक्ष ब्रह्मर्षि सामाज
महामंत्री सवर्ण महासभा ), डॉ आनंद साही (दहेज़ मुक्त भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष) खुसबू कुमारी जदयू नेत्री, दिनेश्वर सिंह, राजू सिंह, संजय सरण, श्रीधर सिंह, सुनील सिंह, उर्फ़ शेर सिंह, सत्येंन्दर सिंह, अजय कुमार सिंह, रामस्वरूप ओझा, फूलचंद कुशवाहा, अमन कुमार (हिंदुत्व प्रचारक) सहित कई लोगों ने एकमंच पर आकर मीडिया को जानकारी देते हुवे दोषियों पर शीघ्र कार्यवाई की मांग किया।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]