झारखण्ड में ठंढ में भी गरमाई राजनीति, मुख्यमंत्री ईडी के समक्ष पेश होने के लिए निकले, रांची में सुरक्षा कड़ी…
कोल माइंस मामले में ईडी के समक्ष झारखंड के मुख्यमंत्री आज पेश होने के लिए निकल गए है। मामले की गम्भीरता को देखते हुवे राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
जब से एजेंसी जांच कर रही है। जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद ही कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं
ईडी के समक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पेशी से पहले शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
राहुल सिन्हा उपायुक्त, रांची ने कहा, “शहर में 1500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। बैरिकेड्स भी यथासंभव जगहों पर लगाए हैं। एयरपोर्ट जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तैयार किए हैं।