Saturday, November 23, 2024

करीब 10 घंटे पूछ ताछ के बाद ईडी office से बाहर निकले सीएम हेमंत, लेने पहुँचीं पत्नी,

 

करीब 10 घंटे पूछ ताछ के बाद ईडी office से बाहर निकले सीएम हेमंत, लेने पहुँचीं पत्नी,

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

ईडी कार्यालय में करीब 10 घंटे पूछ ताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन बाहर निकले । उनको लेने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पहुंची। मुख्यमंत्री सीधे अपनी आवास के  लिए रवाना हो गए। बताया जाता है कि पत्नी पल पल की सूचना लेने की कोशिश में जुटी थी जैसे ही पता चला कि अब उन्हें छोड़ा जाएगा ,तुरंत उन्हें लेने के लिए पहुंच गई।

ईडी ने मुख्यमंत्री से 9 घण्टा में पूछे 26 सवाल, ईडी कार्यालय से निकल सीएम हाउस पहुंचे हेमंत

अवैध खनन मामले में आज ईडी ऑफिस पहुंचे ।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक पूछताछ किया। रात 09.45 बजे पत्नी कल्पना सोरेन संग सीएम श्री सोरेन ईडी ऑफिस से बाहर निकलकर सीधे सीएम आवास गये। देर रात उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी ऑफिस पहुंची।
बता दें कि मुख्यमंत्री दिन में 12 बजकर 05 मिनट पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस का गेट बंद कर दिया गया। तब से लगातार पूछताछ हो रही थी।
झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 घंटे की पूछताछ के बाद रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय से बाहर निकले।
एक हज़ार करोड़ से अधिक के अवैध खनन घोटाले मामले में ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन से 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है। पूछताछ करने के बाद रात साढ़े नौ बजे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के संग ईडी कार्यालय से बाहर निकले और सीएम आवास के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन लगभग नौ बजे उन्हें लेने के लिए ईडी कार्यालय पहुंची थी।

जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दोपहर 12 बजे अपने भाई और विधायक बसंत सोरेन के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे, जिसके बाद से इडी की टीम ने लगातार पूछताछ कर रही थी। बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकांश सवालों को मुख्यमंत्री टालते रहे। कुछ सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि बाद में जानकारी दे पायेंगे। वहीं चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश के साथ अपने संबोधों को लेकर पूछ गए सवालों के जवाब में सीएम ने उन्हें जानने से इंकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!