HC कोर्ट की फटकार : शर्म आनी चाहिए एक ट्रॉली लेने के लिए मोबाइल गिरवी रखना पड़ता
रांची । रिम्स की बदहाली एवं रिम्स से जुड़े अन्य मामलों में शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने विभिन्न मामलों की सुनवाई एक साथ की. रिम्स से जुड़ी कई रिट याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान रिम्स की बदहाली पर कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि “शर्म आनी चाहिए कि एक ट्रॉली लेने के लिए मोबाइल गिरवी रखना पड़ता है.”
वहीं नियुक्ति से जुड़े मामले पर अदालत ने कहा कि जांच के लिए कमेटी गठित होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने रिम्स की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट चला रहा रिम्स. अब मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ मंगलवार 22 नवंबर को इस मामले में सुनवाई करेगा.