डाक विभाग की नई पहल, अब डाकिया नहीं ड्रोन करेगा पार्सल की डिलीवरी
गुजरात की तर्ज पर अब झारखंड में भी डाकिया के जगह ड्रोन से पार्सल की डिलीवरी करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने धनबाद और बोकारो में सर्वे कराया जा रहा है। बताया जाता है कि पायलट परियोजना के तहत डाक विभाग इसे पूरा करेगी।
पहाड़ी व दुर्गम इलाको में पहुचने पर जोर
पहाड़ी और दुर्गम इलाको में डाक कर्मी डिलीवरी पहुंचाने में दिक्कत का सामना कर रहे है। ऐसे क्षेत्रों में दवा जैसी जरूरत की समान से शुरुवात करेगी। बताया जाता है कि 25 मिनट में ड्रोन 45 किलो मीटर तक का सफर तय कर सकता है। फिलहाल ड्रोन की डिलीवरी खर्च कम हो, इसी पर परीक्षण किया जा रहा है। बात दे कि 27 मई 2022 को गुजरात में इसका सफल परीक्षण किया जा चुका है।