बरही विधायक आवास तक पहुंचा जंगली हाथियों का झुंड, वन बिभाग लगा भागने में..
चौपारण: बीती रात्रि करीब 12 बजे जगंली हाथियों का झुंड बरही विधायक उमाशंकर अकेला के आवास तक पहुंच गया। वन विभाग के कर्मियो ने पटाखा छोड़ कर हाथियों को भगाया। जानकारी हो कि इन दिनों जंगली हाथियों का झुंड राज्य के कई जिलों में उत्पात मचा कर दहशत फैला रखा है।
कई घरों को ध्वस्त कर खेतो और खलिहानों में रखे फसल को तहस नहस कर नष्ट कर दिया है। गावो में घुस जाने के बाद ग्रामीण रात जगा करने को बेबश हैं। वही वन विभाग इन जंगली हाथियों को भगाने में जुटी है। वन कर्मी पंकज कुमार ने बताया कि चौपारण के बलवा नदी में दो से हाथियों का झुंड ठहरा हुआ गुरुवार की रात्रि विधायक आवास तक पहुंच गया था। पटाखा की शोर से नावाडीह, रानीक, ठूठी, गंगा आहार होते सिंघरावां हजारी धमना की निकल गए। वन विभाग टीम हाथियों को पीछा कर लोकेशन रही है।